Top
"अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुन्दर – मन वाले लोगों का देश बनाना है तो, मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं। पिता, माता और शिक्षक।” || “हमे ऐसी शिक्षा चाहिए, जिससे चरित्र बने, मानसिक विकास हो, बुद्धि का विकास हो और मनुष्य अपने पैरों पर खड़ा हो सके।” ~  स्वामी विवेकानंद || शिक्षा वो है जिसके द्वारा किसी भी इन्सान का शारीरिक, मानसिक और आत्मिक रूप से विकास होता है || Welcome to Government Girls Inter College Rajepur, District Farrukhabad Uttar Pradesh
Richa Yadav
Principal

Welcome to Government Girls Inter College Rajepur (Farrukhabad)

ग्रामीण परिवेश में ब्लाक राजेपुर में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राजेपुर वर्ष 2018 में संचालित हुआ | फर्रुखाबाद के गंगापार क्षेत्र के लिये यह एक विशेष उपलब्धि के रूप में साबित हुआ | विज्ञान वर्ग की शिक्षा हेतु यह एकमात्र सरकारी बालिका विद्यालय है । वर्तमान में 415 छात्रायें कक्षा 6 से 12 तक अध्ययन रत हैं । अभी तक विद्यालय में आयोजित 3 बोर्ड परीक्षाओं का शत - प्रतिशत परिणाम रहा ।
विद्यालय में 9 पद प्रवक्ता के 7 पद सहायक अध्यापक के हैं ।
स्कूल में विज्ञान स्ट्रीम के तहत कुल 6 विषय हैं जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, जीवविज्ञान, भौतिकी, रसायन विज्ञान सूचीबद्ध हैं, और कला स्ट्रीम में 5 विषय हिंदी, अंग्रेजी, गृहविज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र हैं।

जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रा , रश्मि व दीप्ती द्वारा द्वितीय व सान्त्वना पुरस्कार प्राप्त किया गया । 
जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें आयशा यादव, आराध्या राठौड़, वैष्णवी सिंह, शालिनी सिंह, वीनू शामिल हैं।

जनपद स्तरीय कला उत्सव में विद्यालय की काजल सिंह, प्रियंका, वैष्णवी सक्सेना , पूनम ने स्थान प्राप्त किये। खेलकूद प्रतियोगिताओं छात्रा शिखा पाल, जागृति, मानसी, अन्जली छात्राओं ने नकद पुरस्कार प्राप्त किये। चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव मेला श्री रामनगरिया में जनपद में द्वितीय स्थान छात्रा लवी शर्मा ने प्राप्त किया जिले के सर्वोच्च अधिकारी जिलाधिकारी, C.D.O, IPS ने पुरस्कृत किया। मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। काजल सिह , प्रियंका में छात्रा , शिखा पाल , जागृति , मजसी , रामनगा ( या में जूनपद में द्वितीय स्थान छात्रा बनी शर्मा ने प्राप्त किया जिले के सर्वोच्च अधिकारी जिलाधिकारी , CDO , IPS ने पुरस्कृत किया।

मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत ब्लाक स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । विश्व वेट लैण्ड दिवस पर वनविभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओ में छात्रा माही सिंह ने रंगोली यादव , सुवी , मोनिका , ललिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

 

300

Students

4

Teachers

14

Class Rooms

1

Staff

Our Honourable

Higher Authority

Krishna Kumar Gupta
Joint Director of Education

Kanpur Mandal

Dr. Adarsh Kumar Tripathi
D.I.O.S

(District Inspector Of Schools)